तलाकशुदा महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर रेप और धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

नई दिल्ली: 

मेट्रोमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम (shaadi.com) पर तलाकशुदा महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने तथा बलात्कार के मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को बीपीटीपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के फरार आरोपियों की जल्द पकड़ने के निर्देश पर फरीदाबाद के पुलिस थाना बीपीटीपी के प्रभारी अर्जुन देव की टीम ने शातिर अपराधी आकाश को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकाश है जिसकी उम्र करीब 48 वर्ष है. वह बहुत शातिर अपराधी है जो तलाकशुदा महिलाओं को अपने झांसे में फंसाकर उनके साथ बलात्कार करता था और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता था.

महिला पुलिस थाना सेंट्रल में वर्ष 2017 में फरीदाबाद की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने शिकायत दी थी. उसमें उसने बताया था कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया तथा साथ ही उसका 70 लाख रुपये का फ्लैट बेचकर उसके पैसे हड़प गया. आकाश ने एक अन्य फ्लैट पर महिला के नाम पर लोन लिया तथा उसके पैसे भी ले गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो वह फरार हो गया.

महिला की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई परंतु वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल-बदल कर रहने लगा. वर्ष 2018 में आरोपी को पीओ घोषित किया गया था और उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही थी. अंततः बीपीटीपी थाना प्रभारी अर्जुन देव की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी आकाश को नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को महिला पुलिस थाना सेंट्रल के हवाले किया गया. वहां से आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आकाश पंजाब के जालंधर का रहने वाला है परंतु उसकी शिक्षा दिल्ली में हुई है. वह फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज होने से पहले दो बार शादी कर चुका था और दोनों बार उसका तलाक हो गया था.

आकाश shaadi.com पर ऐसी महिलाओं की तलाश करता था जिनका तलाक हो चुका है. वह उनसे संपर्क करके उनके नजदीक आने की कोशिश करता था. वह महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके साथ बलात्कार व धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता था.

इस मामले के अलावा गुरुग्राम में भी आरोपी आकाश ने एक महिला के साथ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात की थी. उसके बारे में गुरुग्राम पुलिस को सूचित किया जा चुका है. आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है और उसकी निशानदेही के पश्चात बरामदगी की जाएगी.

Posted on 24th May 2022

Latest Post