अब सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का दौर है. पहले जहां लोग परिवार में एकसाथ बैठकर हंसी मजाक और बातें किया करते थे. वहीं अब सभी का परिवार एक ही कमरे में बैठकर भी किसी से बात नहीं करता, हर कोई अपने स्मार्टफोन में ही बिजी रहता है. हर कोई सोशल मीडिया पर बिजी रहता है, यहां तक कि मम्मी-पापा के पास भी अब बच्चों के लिए टाइम नहीं क्योंकि वो खुद भी अपने मोबाइल में सारा वक्त देते हैं. सोशल मीडिया पर एक आईएएस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अपनी पीढ़ी की मां के बारे में ऐसी बात लिखी है, जिसको पढ़ने के बाद आपको भी यही लगेगा कि ये बात बिल्कुल सच है.
आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने ट्वीट पोस्ट किया है. जिसमें एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है, ‘हम वो आखिरी पीढ़ी है जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका ना कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है, ना फोटो, ना सेल्फी का शौक है। उन्हें ये भी नहीं पता कि स्मार्ट फोन का लॉक कैसे खुलता है. जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है. उन्होंने बहुत कम सुविधाओं में अपना जीवन बिताया है. बिना किसी शिकायत के. जी हां, हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिनके पास वो ऐसी मां है.’
(Except for the headline, this story has not been edited by CAMLIVETV )